श्री श्याम मंदिर सैक्टर 16-17 मे आज फाल्गुन मेला उत्सव मे शुक्ल एकादशी पर बाबा श्री श्याम का ड्राई फ्रूट्स से बनी मालाओ के साथ भव्य श्रृंगार किया गया तथा तोरण द्वार लगाकर मंदिर प्रांगण को फूलों व लाईटिंग करके सजाया गया । आज फाल्गून शुक्ल एकादशी पर सुबह से ही श्याम भक्तो की भीड उमड़ पड़ी ।

भक्तों ने श्याम चरणो मे शीश नवा बाबा आशीर्वाद लिया । श्रदालुओ मे प्रसाद वितरित किया गया l इस अवसर पर श्री श्याम मंडल के सदस्य गण मौजूद रहे । एकादशी पर मंदिर प्रागण मे सांय 8 बजे से सुबह 4 बजे तक होने वाले कीर्तन मे दिल्ली से आए प्रसिद्ध भजन गायक राजकुमार बांवरा व किशोरी कनिष्का बाबा का गुणगान करेगे l
About The Author














