हिसार : भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा हिसार द्वारा चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर क्रांतिमान पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। शाखा के सभी सदस्यों ने देश की स्वतंत्रता में शहीद चन्द्रशेखर आजाद के योगदान व बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। शाखा अध्यक्ष ऋषिराज बुड़ाकिया ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई को हुआ था और वे मात्र 16 साल की आयु में ही स्वतंत्रता संग्राम की क्रांतिकारी गतिविधियों से जुडक़र हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएट के सक्रिय सदस्य बन गए।

मात्र 16 वर्ष की आयु में ही स्वतंत्रता संग्राम में कूद गए थे चन्द्रशेखर आजाद : ऋषिराज बुड़ाकिया
उन्होंने शहीदे आजम भगत सिंह के साथ मिलकर लाहौर में लाला लाजपत राय की मौत का बदला सांडर्स की हत्या करके लिया व दिल्ली पहुँच कर असेम्बली बम कांड को अंजाम दिया। 27 फरवरी 1931 को मात्र 25 वर्ष की आयु में वो वीरगति को प्राप्त हुए। देश उनके बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख अशोक शर्मा, शाखा अध्यक्ष ऋषिराज बुड़ाकिया, दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र कुचल, सुमित मित्तल, सचिव संजीव गोयल, कोषाध्यक्ष अजय सिंघल, प्रकल्प सह प्रमुख सीता राम मंगल, अमर गोयल, नरेश बंसल एडवोकेट व शाखा के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
About The Author














