हिसार : बदलते मौसम के मिजाज को ध्यान में रखते हुए अभी से ही तैयारियां करनी पशुपालन एवं डेयरी विभाग शुरू कर दें। इसके साथ ही पशु और पक्षियों के लिए काम करने वाली संस्थाएं भी विभाग के साथ तालमेल बनाते हुए इस दिशा में काम करें।
यह बात अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा ने पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता के दौरान अधिकारियों से कही। अतिरिक्त उपायुक्त-कम-उपाध्यक्ष एसपीसीए सी. जयाश्रद्घा ने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान में बदलाव होगा, जिसके चलते पशुओं के साथ-साथ पक्षियों को भी पानी की जरूरत रहती है, साथ ही हीट वेव से बचाने के लिए भी इंतजाम करने की जरूरत है। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि इस दिशा में कदम उठाते हुए पशुओं के पानी की व्यवस्था आदि के लिए कुण्ड बनाए जाएंगे।

इसके साथ पक्षियों की संभाल के लिए स्कोरे की व्यवस्था भी की जाएगी। बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक-कम सदस्य सचिव एसपीसीए सुभाष चंद्र जागड़ा ने अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा तथा कमेटी सदस्यों के समक्ष कुल 7 बिंदुओं पर अपनी बात रखी। इनमें मुख्यत: वित्तिय वर्ष 2023-24 का लेखा-जोखा रखने के अलावा, एस.पी.सी.ए. कमेटी का पुनर्गठन, रूग्णावास केंद्र को आर्थिक अनुदान प्रदान करने तथा रूग्णावास केन्द्र के हेल्पलाइन नंबर जारी करना शामिल थे। इस मौके पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ सुभाष चंद्र जांगड़ा, एसबीएफ से वेटर्नरी सर्जन डॉ सुधीर मलिक, एसडीओ डॉ राजेश कुमार मलिक, वेटर्नरी सर्जन डॉ संजय कुमार, डॉ अमित, पशुपालन विभाग से सहायक रवि सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
About The Author














