हरियाणा के आमदपुर से विधायक पूर्व मुख्यमंत्री के पौत्र व कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने अपने सोशल साइट पर IAS परी बिश्नोई के साथ फोटो शेयर की हैं। इस फोटो में वे एक रेत के टीले पर फोटो व विडियो शूट करवा रहे हैं। यह फोटो 2 मई की रिंग सेरेमनी से पहले की है। परिवार के लोगों व दोस्तों ने प्री वेडिंग शूट की तर्ज पर प्री रिंग सेरेमनी फोटो शूट कराया है।

उसके लिए राजस्थान के मुकाम धाम मंदिर के पास ही एक टीले पर साज सज्जा की गई। लाल जोड़े में परी बिश्नोई व सफेद पोशाक में विधायक भव्य बिश्नोई बेहद आकर्षक लग रहे हैं। इस फोटो पर उनके फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं।

आपको बता दे की हरियाणा के भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के विधायक बेटे भव्य बिश्नोई की IAS परी बिश्नोई के साथ हुई सगाई। बीकानेर जिले के नोखा के मुकाम में हुई सगाई। बिश्नोई समाज के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के तौर पर है मुकाम की पहचान। दोनो परिवारों के साथ साथ 700 से ज़्यादा लोग हुए शामिल। पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई, विधायक दूड़ा राम, रेणुका बिश्नोई और भव्य की दादी जसमा देवी भी हुई समारोह में शामिल हुए।

About The Author















2 thoughts on “भव्य व परी बिश्नोई का प्री वेडिंग शूट, फैन्स को खूब भाया”
Comments are closed.