हरियाणा के दयानंद महाविद्यालय हिसार और राह ग्रुप फाउंडेशन ने हरियाणवीं संस्कृति को बढ़ावा देने एवं विभिन्न खेलों के खिलाडिय़ों को बेहत्तर मंच प्रदान करने के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है। इस संबंध में दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह एवं राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने इस संबंध में आज एमओयू पर हस्ताक्षर किए। महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष सुरजीत कौर ने बताया कि दोनों संस्थाओं के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल जगत से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कुश्ती, क्रिकेट, जिम्नास्टिक, आइस स्केटिंग, फुटबॉल सहित विभिन्न खेलों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने, हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग मंचों पर हरियाणवी फैशन शो एवं दूसरे प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करवाने को लेकर करार हुआ है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता को बढ़ावा देने, प्रतिभावान खिलाडिय़ों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित करने, पर्वतारोहण को बढ़ावा देने सहित एक दर्जन से अधिक मुद्दों पर ये दोनों संस्थाएं मिलकर कार्य करेगीं।

इस करार के बाद दयानंद महाविद्यालय हिसार के खेल परिसर में कुश्ती एवं किक्रेट के नेशनल लेवल के ईवेंट होने की राह खुल गई है। इसी माह भी इस दौरान प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा महाविद्यालय के साथ खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों ने एक संयुक्त बैठक की एवं एक दूसरे के बारे में विस्तार से जाना। इस दौरान यह भी तय हुआ है कि हरियाणवी संस्कृति से संबंधित साहित्य विद्यार्थियों को आधी कीमत पर विद्यार्थियों को उपलब्ध भी करवाएगी। इस दौरान राह ग्रुप फाउंडेशन संस्था के सचिव सोनू विसरवाल, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मंजीत सिंह, बर्सर प्रो. नरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सोनी सहित कॉलेज एवं संस्था के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन: एमओयू का आदान प्रदान करने दयानंद महाविद्यालय हिसार और राह ग्रुप फाउंडेशन के पदाधिकारीगण
About The Author














