हिसार : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 व 5 मार्च को नई दिल्ली स्थित भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का दो-दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहला आयोजन है, जिसमें सभी सीईओ, जिला निर्वाचन अधिकारी, और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भाग लेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आधुनिक चुनाव प्रबंधन, आईटी संरचना, प्रभावी संचार, सोशल मीडिया पहुंच और निर्वाचन प्रक्रिया में विभिन्न अधिकारियों की भूमिका पर चर्चा करना है। राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के सीईओ अपनी कार्ययोजना भी प्रस्तुत करेंगे। हिसार जिले की ओर से सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। चुनाव तहसीलदार जगदीप मान ने बताया कि यह आयोजन जिला स्तर पर पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुदृढ़ चुनाव प्रक्रिया को बढ़ावा देगा। इसके बाद स्थानीय निकायों को सम्मेलन के निष्कर्षों के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्थानीय जनता को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया अभियान और जागरूकता कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।
About The Author














