पूर्व सरपंच के बेटे को मारी गोली मौजूदा सरपंच के बेटे पर परिजनों ने लगाया गोली मारने का आरोप । मामला हरियाणा में हिसार के कंवारी गांव के पूर्व सरपंच के बेटे को मौजूदा सरपंच के बेटे ने मारी गोली। घटना उस समय की है जब गांव कंवारी में पूर्व सरपंच महावीर का बेटा करण अपने घर के बाहर खड़ा था। उस समय हमलावर आए जो कि बताया जा रहा है कि वह मौजूदा सरपंच संजय दुहन का बेटा पुनीत था। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। करण को घर के बाहर खड़ा देखकर पुनीत ने आते ही करण पर 6 फायरिंग की है। जिसमें से तीन गोलियां उसके शरीर पर लगी उसके बाद हमलावर बाइक पर भाग गए। करण का इलाज हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हमले का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।

सूत्रों की मानें तो दोनों परिवारों में पुराने टाइम से चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी । लगभग 1 साल पहले दोनों परिवारों में शादी के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घायल करण फतेहाबाद में तैनात डीएसपी का साला है
About The Author














