ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में 10 से 13 मार्च तक स्पाइन स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा स्पाइन कबड्डी लीग सीजन 2 का आयोजन 10 मार्च को सुबह 11 बजे होने था। स्पाइन कबड्डी लीग के लाखों फैंस के साथ-साथ खिलाडिय़ों को भी इसका बेसब्री से इंतजार था। इस आयोजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं लेकिन लीग के चेयरमैन योगेश शर्मा के दुर्घटना में गंभीर घायल हो जाने के चलते इस कबड्डी लीग को स्थगित करना पड़ा। स्पाइन कबड्डी लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तान सिंह रुलहानिया व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन दुहन ने अपनी टीम से विचार विमर्श करके स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-2 को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।

उन्होंने की जानकारी देते हुए बताया कि गत 4 मार्च को सुबह लगभग 5 बजे हिसार से दिल्ली जाते समय स्पाइन कबड्डी लीग के चेयरमैन योगेश शर्मा छोटी सतरोड़ नहर के पास किसी के इंतजार के लिए अपनी गाड़ी से नीचे उतरे थे और सडक़ क्रॉस कर दूसरी तरफ गए हुए थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी जिसकी वजह से उनकी टांग टूट गई और कमर, कंधे के अलावा अंदरूनी गंभीर चोटें आईं। उनके साथ गाड़ी में बैठे उनके दो साथी गाड़ी की टक्कर की आवाज सुन कर भागे और योगेश शर्मा को घायल अवस्था में वहां से उठाकर शहर के एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया।

स्पाइन कबड्डी लीग के चैयरमैन व मुख्य आयोजक के रूप में भूमिका निभा रहे योगेश शर्मा को ज्यादा चोटें लगने के कारण लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तान सिंह रुलहानिया व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन दुहन ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करके इस लीग को टालने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि हम योगेश शर्मा के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं और जैसे ही वे स्वस्थ हो जाते हैं उसके बाद स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-2 का शानदार व भव्य आयोजन किया जाएगा।
About The Author














