हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज की जिला इकाई की मासिक बैठक जिला प्रधान राजेन्द्र सिंह नैन की अध्यक्षता में क्रांतिमान पार्क में हुई जिसमें राष्ट्रीय महासचिव भरत सिंह पूनिया, एम.एल.सहगल, राजपाल नैन, उदयवीर दुहन, महेन्द्र स्याहड़वा विशेष रुप से आमंत्रित हुए। बैठक में 24 फरवरी को जिला उपायुक्त कार्यालय पर दिये गये धरना-प्रदर्शन की सफलता पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। सभी वक्ताओं ने पेंशनर्ज की मांगों के प्रति सरकार द्वारा उदासीनता अपनाये जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।

नैन ने बताया कि 18 मार्च को प्रात: 10 बजे क्रांतिमान पार्क में रिटायर्ड कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति हिसार की बैठक होगी जिसमें गत दिवस करनाल में हुई प्रांतीय संघर्ष समिति की बैठक में लिये गये फैसले अनुसार 21 अप्रैल को हिसार कमीशनर स्तर पर होने वाले धरने बारे विस्तार पूर्वक कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से बैठक में भाग लेने की अपील की। आज की बैठक में इन्द्र सिंह, लीलाराम, सुरेश गिरधर, रामकुमार दुहन, सुखबीर शर्मा, रणधीर बामल, दिलबाग खर्ब, किरण दत्त, रामप्रकाश शर्मा, महेन्द्र बांसल, महेन्द्र चोपड़ा, नंदकिशोर चावला, बलराज मलिक, नरेश गोयल, भीम सिंह हुड्डा, बलराज घनघस, अशोक अटवाल, रामकुमार पाबड़ा, विजय कुमार, बलबीर सिंह, शेर सिंह सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
About The Author














