सीआईए स्टाफ नरवाना सुखदेव सिंह की एक टीम ASI शमशेर सिंह के नेतृत्व में अपराध पड़ताल में गांव सुंदरपूरा रोड नरवाना मौजूद थी की अनाज मंडी नरवाना की तरफ से दो नोज़बान लड़के मोटरसाइकिल मार्का सप्लेंडर प्लस बिना नंबर पर आते दिखाई दिए , जिनको रोक कर मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो दोनो नोजबान लड़के घबरा गए वा मोटरसाइकिल के कागजात पेश नही कर सके और मोटरसाइकिल की मलकियती पेश नहीं कर सके l

मोटरसाईकिल चोरी का शक होने पर मोटरसाइकिल के इंजन वा चेसिस नंबर का मिलान किया तो मोटरसाइकिल अभियोग नंबर 80 दिनाक 28-02-2023 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना में चोरी होना पाया गया l जिसके पश्चात दोनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीयो ने गहनता से पूछताछ पर 20 अन्य मोटरसाइकिल चोरी करने बारे खुलासा किया और फिर आरोपियों ने नई बस्ती नरवाना में आरोपी जयप्रकाश उर्फ जेपी के मकान में खड़े 20 चोरी किए हुऐ मोटरसाइकल बरामद करवाए l
बरामदा मोटरसाइकिल का रिकॉर्ड चैक करने पर 11 मोटरसाइकिल थाना शहर नरवाना व अन्य 10 मोटरसाइकिल थाना सिविल लाइन कैथल , थाना शहर कैथल वा थाना बरवाला से चोरी होने पाए गए l जिस संबंध में संबंधित थानों में चोरी के अभियोग अंकित हैं आरोपीयान से गहनता से पूछताछ जारी है आरोपियों ने गहनता से पूछताछ पर बतलाया कि वह मोटरसाइकिल चोरी करने में मास्टर चाबी का प्रयोग करते थे वारदात में प्रयोग की गई मास्टर चाबी भी आरोपियों से बरामद की जा चुकी है आरोपीगण को अदालत में पेश करके आगामी करवाई की जाएगी । पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोनू पुत्र भीमसैन वासी आजाद नगर नरवाना वा जयप्रकाश उर्फ जेपी पुत्र सुरेश वासी नई बस्ती नरवाना जिला जींद के रूप में हुई है ।
About The Author














