हरियाणा में हिसार के बरवाला सोमवार को सुबह बरवाला में रोडवेज बस के नीचे आने से एक 19 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए अन्य छात्रों ने बस को घेर लिया, हालांकि बस के चालक व परिचालक दोनों की मौके से फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा बस के टायर के नीचे आ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा मनीषा बरवाला के वार्ड नंबर 19 की रहने वाली थी और गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई कर रही थी। आज सुबह छात्रा ने पुराने बस स्टैंड से हिसार जाने के लिए बस में चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन अचानक बैलेंस बिगड़ने से गिर गई और बस का पिछला टायर छात्रा पर चढ़ गया। फतेहाबाद डिपो की बस बताई जा रही है, पुलिस ने आगामी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
About The Author














