इन दिनों हरियाणा में हर दल आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है, किसी ने किसी विषय पर धरने प्रदर्शन और रैलियां शुरू हो चुकी है, इसी बीच प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने भी सदस्यता अभियान का शंखनाद कर दिया है और एक माह के भीतर प्रदेश के हर हल्के में हजारों सदस्य जुटाने का लक्ष्य तय किया है

उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के पूर्व पश्चिम हरियाणा सचिव सचिन ने दी और कहा कि आम आदमी पार्टी ने समूचे प्रदेश में विशाल सदस्यता अभियान शुरू किया है और इसके तहत हर आम आदमी 76500-88000 पर मिस कॉल कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकता है, मिस कॉल के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर भी लोगो को पार्टी की नीतियों से अवगत करवायेंगे और उन्हें इच्छा के आधार पर सदस्यता ग्रहण करवाएंगी
जैन ने आगे कहा कि डोर टू डोर के दरमियान पार्टी कार्यकर्ता हरियाणा वासियों को दिल्ली और पंजाब में हो रहे कार्यों की जानकारी देंगे और उनके गांव और वार्ड की समस्या से भी अवगत होंगे, आप कार्यकर्ता भाजपा सरकार की तानाशाही को भी इस माध्यम से उजागर करेंगे कि किस प्रकार देश विदेश में शिक्षा स्वास्थ्य में अभूतपूर्व काम के जरिए नाम कमाने वाले आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बिना सबूत जेल में डाला गया

जैन ने कहा कि इन दिनों पूरा प्रदेश भाजपा सरकार से तंग आ चुका है और पूर्ण रूप से बदलाव चाहता है और अब जनता को इन पारंपरिक परिवार दलों को प्रदेश से उखाड़ फेंकने की तैयार है, कांग्रेस के भ्रष्टाचार वाले शासन से लोग पहले ही परेशान थे और अब इस सरकार ने 9 साल के कार्यकाल में लगातार लोगो को लाइनों में लगाने का कार्य किया है कभी आधार के नाम पर, कभी प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर तो कभी कभी फैमिली आईडी के नाम पर, 80 साल के बुजुर्ग तक को अपनी उम्र और अपनी जमीन के प्रमाण देने के लिए अफसरों के चक्कर काटने पड़ रहे है, गरीब अपने बीपीएल कार्ड के लिए चक्कर काट रहे है, विधवा अपनी पेंशन के लिए परेशान, किसान अपने मुआवजे के लिए परेशान है अंत में जैन ने प्रदेश के लोगो से अपील करते हुए कहा की इस विशाल सदस्यता अभियान में हर व्यक्ति को जुड़ना है और अपने साथ 10 लोगो को अवश्य जोड़ना है तभी इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ा जा सकता है
About The Author














