हरियाणा के हिसार में धांसू से मिर्जापुर जाने वाले रोड़ पर दो बाइकों की टक्कर में 25 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई।मृतक का नाम अनिल है वह आटो मार्किट में मिस्त्री था वह हिसार से अपने दोस्त सोनू के साथ धांसू गांव जा रहा था। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। सदर थाना पुलिस ने घायल सोनू के बयान पर धांसू के सतबीर के खिलाफ धारा 304ए, 279,337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

घायल सोनू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह और अनिल दोनो बाइक पर धांसू गांव जा रहे थे जब मिर्जापुर स्टेडियम के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से धांसू की तरफ से बाइक आ रहा था अनिल ने अपनी बाइक को बचाने का प्रयास किया। लेकिन सामने से आ रहे मोटर साइकिल चालक ने सीधे टक्कर मारी। जिससे वह और अनिल सड़क पर गिर गए। हादसे में अनिल के सिर में ज्यादा चोट लगी। अनिल को राहगीरों ने नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक शादी तीन महीने पहले हुई थी
मृतक अनिल का पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने बताया कि करीब 3 माह पहले ही अनिल की शादी हांसी के गांव पीरावाली ढाणी में हुई थी। अनिल की मौत की सूचना पत्नी व परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। मृतक अनिल का एक भाई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी।
About The Author














