हरियाणा के हिसार हांसी क्षेत्र में तोशाम रोड पर केले के गोदाम के पास एक युवक पर चाकू से हमला हुआ है। हमला करने वाले दो युवक स्कूटी पर सवार होकर आए थे। केले के गोदाम के पास मौजूद संजय वधुवा पर चाकू से हमला कर दिया जिससे संजय वधवा बुरी तरह घायल हो गया। हांसी पुलिस मौके पर पहुच गई। संजय को हांसी के सामान्य अस्पताल में लाया गया है जिसका इलाज चल रहा है।

संजय वाधवा ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने बताया कि दो लोग स्कूटी पर आए थे और उन पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। संजय वाधवा के साथी ने बताया कि संजय गोदाम में ही बैठा था 2 लोग आए उनको बाहर बुलाया और चाकू से हमला कर दिया। यह तो मौके पर हम थे नहीं तो क्या पता वह जान से भी मार देते । जब हमलावरो को पकड़ने का प्तोरयास किया तो वह भाग गए।
About The Author














