हरियाणा में हिसार के विकास नगर में खाली प्लाट में गंदगी के ढेर के पास युवक का शव मिला है। जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पड़ाव चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।युवक की मौत किस वजह से हुई इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। वही मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है।

दाएं हाथ पर लिखा है जेपी
पुलिस जांच अधिकारी मनोज ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि विकास नगर में किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना के लिए पर मौके पर पुलिस पहुंची।मृतक युवक की उम्र करीब 27—28वर्ष की उम्र लग रही है। दाएं हाथ पर जेपी शब्द लिखा हुआ है। आस—पास के लोग युवक को नही जानते है।

पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नजर नही आ रहे है वही पोस्टमार्टम होने के बाद ही युवक की मौत का कारण पता चल पाएगा। पुलिस अधिकारी अनूप ने बताया कि मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि खाली प्लाट में एक शव नजर आया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक को पहले इस एरिया में नही देखा गया।
About The Author














