श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, हिसार ने आज दिनांक 22.03.2023 को हिसार की न्यू पुलिस लाईन स्थित राजपत्रित अधिकारी मैस मे मंडल के पुलिस अधीक्षको, उप पुलिस अधिक्षको व थाना प्रभारियों से बैठक कर मंडल में कानून व्यवस्था व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये तैयार कार्ययोजना की समीक्षा की ।

उन्होंने हिसार मंडल के पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि हम जनता के लिये, जनता की सुरक्षा व उनके सम्मान की सुरक्षा के लिये है । धैर्य से जनता की शिकायत सूने समय पर समाधान करे, यदि मामला आपके क्षेत्राधिकार मे नही है तो उन्हे समस्या के हल का रास्ता जरुर बता दे यह नैतिक दायित्व बनता है। अगर उसकी शिकायत का निवारण नही कर सकते तो उसे कारण बता स्पष्ट कर दे ताकि उन्हें बार-बार चक्कर ना लगाने पडे
उन्होने पुलिस अधीक्षको को निर्देश दिये की पुलिस की सडको पर ज्यादा से ज्यादा पुलिस की उपस्थिति सुनिश्तिच करे, इससे जनता मे सुरक्षा व विश्वास का भाव बढता है। हिसार मंडल के पुलिस अधीक्षको व अन्य राजपत्रित अधिकारियो को निर्देश आफिस जाते समय व आफिस से घर जाते समय कुछ समय बाजार की व्यवस्था चैक करने या किसी नाके प्वाईट पर आधा/एक घंटा लगाकर शहर की कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के दिशा मे कार्य करेगे। पुलिस अधीक्षको को सप्ताह मे एक रात सडको पर उतर कर तमाम व्यवस्था, ड्युटीया व पुलिस की मुस्तैदी चैक करने के निर्देश दिये।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिये की, अपने जिले के थाना प्रभारियों, सीआईए व अन्य स्टाफो के साथ-साथ राइडर, पीसीआर को अपराधों पर अंकुश लगाने व असामाजिक तत्वों को धर दबोचने का टारगेट दिया जाये व उनकी पालना सुनिश्चित करवाये ।
उन्होने सभी पुलिस अधीकारियो को स्पष्ट कहा कि हिसार मंडल मे किसी भी थाना क्षेत्र मे खुले मे शराब, गाडियो मे बार, अय्यासी के अड्डो को बंद करवाये, इस तरह के ठिकाने शहरों मे स्नेचिंग की वारदाते, स्पा सेंटरों की आड़ मे अय्याशी के अड्डे, बुलेट मोटरसाइकिल पटाखे, रात्री मे डीजे व पटाखे भद्दा प्रदर्शन इन समस्याओं का निवारण मंडल पुलिस को करना है , उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र मे व्यवस्था सुधारने के लिये एक सप्ताह का समय दिया, इसके बाद कहीं अनियमितता पाई जाती है तो इसके जिम्मेवार बीट इंजार्च, थाना प्रभारी व सुरक्षा प्रभारी होंगे व उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी । उन्होने स्पष्ट किया की जनता से अच्छा बर्ताव, निष्पक्ष व तत्परता से कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा व जानबूझकर लापरवाही व भ्रष्टाचारियों के लिये कोई स्थान नहीं है । उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को कहा की ईमानदारी से ही आत्मबल व आत्मसम्मान मे बढ़ोतरी होती है इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
About The Author














