हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे पर एक रोडवेज बस और कंटेनर की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें बस के चालक की मौत हो गई बस में सवार लगभग 45 यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार भरतपुर होते हुए बल्लभगढ़ जा रही थी। बस राजस्थान रोडवेज की लोहागढ़ डिपो की है। हादसे में घायलों को नजदीकी निजी हस्पताल लेजाया गया जहाँ उनका प्राथमिक इलाज किया गया। इसके बाद उन्हें रेफर कर दिया गया । कई लोग ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल भी पहुंचे।

बस राजस्थान रोडवेज की लोहागढ़ डिपो से भरतपुर होते हुए बल्लभगढ़ जा रही थी। बल्लभगढ़ से भरतपुर जाते समय पलवल से पहले बघौला के पास खड़े हुए कंटेनर से जा टकराई । इस हादसे में करीब 45 लोगों को काफी गंभीर चोटें आई है । डॉक्टर के अनुसार जो लोग घायल थे अधिकांश को सिर पर, मुंह पर, माथे पर आंख के पास चोटें थी, कई के होंठ भी कटे हुए थे। कुछ के पैरों में भी चोटें लगी थी।बस में सवार एक यात्री ने बताया कि हादसे में बस के चालक की कोई कमी नहीं है। उसने बताया कि जिस समय हादसा हुआ था उस समय नेशनल हाईवे पर भेड़ों का झुंड अचानक हाईवे पर आ गया था। भेड़ों के झुंड से बस को बचाने के प्रयास में वहां पर एक छोटी गाड़ी आ गई। जब उस छोटी गाड़ी को बचाया गया। गाड़ी के बचाने के बाद हाईवे पर खड़े हुए कंटेनर से जाकर टकरा गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था जिसमे बस चालक रामबीर सिंह 49 वर्ष की मौत हो गई है। करीब 45 लोगों को काफी गंभीर चोटें आई है।

राजस्थान रोडवेज की बस पर कंडेक्टर नेहा शर्मा ने बताया कि बस सामान्य गति से चल रही थी। हादसे के वक्त वह सवारियों की टिकट काटकर बैठकर टिकट व पैसों का हिसाब लगा रही थी। उसका ध्यान नीचे की ओर रुपयों पर था। बस जब पलवल से थोड़ा पहले बघौला के पास पहुंची तो यह हादसा हो गया। हादसे में बस चालक रामवीर सिंह की मौत हो गई। जबकि बस में सवार लगभग 45 लोगों को चोटें आई हैं।
About The Author














