हरियाणा के हिसार में पुलिस महानिदेशक हिसार रेंज के श्रीकांत जाधव के निर्देश पर पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। हिसार पुलिस ने स्थाई नाकों सहित जिले भर में 60 जगहों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को चैकिंग की। नाकों पर चैकिंग के दौरान 328 वाहन चालकों के चालान किया।

450 पुलिस उतरे सड़कों पर
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी की गई। इस दौरान पुलिस के 450 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी नाकों पर तैनात रहे। पुलिस ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले 328 वाहन चालकों के चालान व 8 वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त किया। उन्होने बताया कि भविष्य में भी सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी जारी रहेगी।

बुलेट के पटाके बजाने पर 33 हजार का चालान
फव्वारा चौक पर नाकाबंदी के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर उसका 33 हजार 500 रुपए का चालान किया।इससे पहले भी हिसार में सिलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी की गई थी। जिसके तहत ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई थी
About The Author














