नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होंगे और मतदान की गणना 13 मई को होगी: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यह जानकारी एक प्रेस वार्ता के दोरान दी कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 80 और JDS ने 37 सीटें जीती थीं.

कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं। इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दिल्ली
करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी। इससे हम महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं। हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे। युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
About The Author














