कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अनुसार

मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 4 अप्रैल तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 30 व 31 मार्च तथा 3 अप्रैल को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई रहने तथा उत्तर, पश्चिम व दक्षिणी क्षेत्रों में हवाओं व गरज-चमक के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी संभावना है जिसके प्रभाव से दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित। इस के बाद 4अप्रैल से राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क संभावित।
डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

30 मार्च का मौसम पूर्वानुमान:
कल सक्रीय WD उत्तर पाकिस्तान व साथ लगते लद्दाख पर आ जाएगा। जिसके कारण लद्दाख, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात के साथ ओलावृष्टि भी होगी।
वही ऊंचे पहाड़ों पर ताज़ा बर्फबारी के दौर आज रात से ही शुरू हो जाएगा।
उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमौली, पौड़ी व गढ़वाल जिले में कल बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात के साथ ओले भी गिरेंगे।
राज्य के पुर्वी जिलो में बरसात की तीव्रता कमजोर रहेगी। बादलवाही व कही-2 गरज़ के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर जिले में देखी जाएगी।
कल चंडीगढ़ सहित पंजाब के सभी जिलो में बादलवाही के बीच गरज़-चमक औऱ तेज़ हवाओँ के साथ हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।
बरसात की गतिविधियां पहले अलसुबह के समय औऱ फिर कल दोपहर बाद होगी। दोपहर बाद होने वाली कार्यवाही ज्यादा सक्रीय रहेगी।
दिल्ली सहित हरियाणा के भी सभी जिलो में कल बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात तेज़ हवाओँ और मेघगर्जन के साथ होगी। कुछ जगह तेज़ बारिश व ओले भी गिरेंगे।
हरियाणा के पश्चिम भागों यानी सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ में आज देर रात या कल अलसुबह के बीच पहला बरसात का दौर आएगा। जो उत्तर-पुर्वी दिशा में आगे बढ़ता हुआ उत्तर हरियाणा, पुर्वी हरियाणा और दिल्ली को प्रभावित करेगा।
उसके बाद दूसरा स्पेल दोपहर बाद बनना शुरू होगा, जो तीव्रता में सक्रिय व लंबे-चौड़े इलाके को प्रभावित करेगा, इसकी शुरुआत भी राजस्थान की तरफ वाले इलाकों से होती हुई अंदरूनी हरियाणा की तरफ बढ़ेगा।
राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, जयपुर, नागोर, जोधपुर, पाली, अजमेर, टोंक औऱ भीलवाड़ा जिले में मेघगर्जन औऱ तेज़ हवाओँ के साथ हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बौछारों के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।
जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, चितौड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी व सवाई माधोपुर जिले में गरज़ के साथ हल्की बारिश होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।
उत्तरप्रदेश के सहारनपुर, शामली, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस,फिरोजाबाद, इटावा, मैनिपुरी, औरैया व जालोंन जिले में मेघगर्जन औऱ तेज़ हवाओँ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बौछारों के साथ ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।
बिजनोर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, रामपुर, बरेली, संभल, बंदायू, फरुखाबाद, कासगंज, कन्नौज, कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर, बाँदा, चित्रकूट, कौशांबी औऱ मिर्जापुर जिले में बादलवाही के बीच कही-2 गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां दर्ज की जाएगी। एक-दो जगह तेज़ बौछारे व हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है।
शेष उत्तरप्रदेश के जिलो में कल बरसात की संभावना नहीं है। हालांकि मॉसम सभी जगहो पर लगभग बादलो वाला ही बना रहेगा।
मध्यप्रदेश के भिंड, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट जिले में मेघगर्जन औऱ हवाओँ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। एक-दो जगह तेज़ बौछारों के साथ ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।
नीमच, मंदसौर, उज्जैन,रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, इंदौर, देवास, सीहोर, रायसेन, भोपाल,विदिशा, शाजापुर, आगरमालवा, राजगढ़, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, सीवनी व छिंदवाड़ा जिले में बादलवाही के बीच कही-2 गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां होने की उम्मीद है। एक-दो जगह तेज़ बौछारे के साथ हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है।
गुजरात के कच्छ, पश्चिमी सौराष्ट्र औऱ दक्षिण सौराष्ट्र के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज़ हवाओ के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि की गतिविधियां भी होगी।
पश्चिमी सौराष्ट्र, उत्तर गुजरात व मध्य गुजरात के इलाको में बादलवाही के बीच गरज़-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। कुछ जगह तेज़ बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।
About The Author














