हरियाणा के हिसार में वरिष्ठ पत्रकार महेश महत्ता ने शुक्रवार को कैनाल रेस्ट हाऊस में कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता एवं प्रदेश पदाधिकारी प्रवीन जैन की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने वरिष्ठ पत्रकार महेश महत्ता द्वारा पत्रकारिता में किए गए सराहनीय कार्यों की विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महेश महत्ता उनकी खोजी एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते रहें हैं, उसी रणनीति एवं कार्य-नीति से वो भाजपा को मजबूत करने में भी अपनी अह्म्म भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है, जब किसी नामी पत्रकार ने इस प्रकार किसी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इससे पहले भी कई बड़े-बड़े पत्रकार लोकसभा एवं राज्यसभा की शोभा बढ़ा चुके हैं, और महेश महत्ता भी ऐसे ही बड़े नायाब हीरे हैं, जिन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेवारी दी जा सकती है। इससे पहले डा. कमल गुप्ता ने प्रदेश पदाधिकारी प्रवीन जैन की मौजूदगी में उन्हें भाजपा का गमछा पहना कर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार महेश महत्ता ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि वो प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने, पंजाब से खालिस्तानियों का खात्मा करने, विश्व स्तर पर देश के मान बढाने सहित अनेक ऐसे कार्य हैं, जिनसे वो खासे प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आदमी की जरुरतों को समझते हुए वो अन्तोद्य की भावाना से काम करेंगे। इस अवसर पर हिसार विधानसभा चुनाव प्रबंधन प्रमुख रामचद्र गुप्ता, भाजपा के जिला सचिव रणधीर सिंह धीरु, ओबीसी मोर्चाे के महामंत्री सुरेन्द्र सैनी, महिला उपाध्यक्ष प्रोमिला पूनियां, लोकेश अनेजा, सतपाल अरोडा, मोहित नैन, संजय, ललीत, विकास कुमार सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
About The Author














