हरियाणा के हिसार में सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत निर्धारित मापदंडो की अवेहलना करने वाले 243 ओवरलोडिंग वाहनों के फरवरी मास के दौरान चालान किए गए। चालान के माध्यम से विभाग को 1 करोड़ 4 लाख 43 हजार रूपये के राजस्व की प्राप्ति हुई।

यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंशुक लगाने के लिए बिना सीट बलैट, बिना हेलमेट, गलत साईड/पार्किंग, रेड लाइट जंपिंग तथा ओवरलोडिंग वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने वाले 212 व्यक्तियों के चालान किए गए। हिसार में 167 तथा हांसी में 45 व्यक्तियों के चालान हुए। इसी प्रकार बिना सीट बेल्ट के 178 वाहन चालकों के चालान किए गए, जिनमें हिसार में 111 तथा हांसी में 67 व्यक्तियों के चालान हुए। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि के दौरान गलत ड्राईविंग के 738 तथा गलत पार्किंग के 365 चालान किए गए।
About The Author














