पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई एवं विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर का चहुंमुखी विकास और क्षेत्रवासियों की हर समस्या के निदान के लिए उपचुनाव में आप लोगों से वादा किया था और उपचुनाव के मात्र चार माह में ही आज हलके के हर गांव, मंडी में विकास कार्य प्रगती पर हैं। आप लोगों ने हमेशा की तरह भजनलाल परिवार का जो विश्वास उपचुनाव में जताया, उसके लिए वे तहेदिल से आपके आभारी रहेंगे और कभी आपके विश्वास को टूटने नहीं देंगे। आदमपुर में बिजली कनैक्शन, खाल निर्माण, सड़क, सीवरेज, पेयजल से लेकर गौशालाओं, चौपालों में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं और काफी जगहों पर विकास कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं।

यह बात कुलदीप बिश्नोई एवं भव्य बिश्नोई ने आज हलके के गांव आदमपुर पूर्वी व पश्चिमी पाना, लाखपुल, सीसवाल, ढाणी सीसवाल, काबरेल, सलेमगढ़, जाखोद, लाडवी, मलापुर, न्यौली खुर्द, काजला, दुर्जनपुर, झिड़ी, ठसका, ढंढूर, तेजा मार्किट, पक्की डिग्गी, बीड़ बबरान, पिरांवाली में ग्रामीणों सभाओं को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में जीत के लिए आभार जताया तथा गांवों में जारी विकास कार्यों का जायजा भी लिया। भव्य ने बताया कि पिछले चार माह में आदमपुर हलके में 190 करोड़ 40 लाख रूपए के विकास कार्य चल रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर पूर्ण भी हो चुके हैं।

भव्य ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के आशीर्वाद, कुलदीप बिश्नोई और हम सबके संयुक्त प्रयासों से जवाहर नगर व मंडी आदमपुर में 36 करोड़ की लागत से बरसाती नाले के लिए पाईप लाईन डालने का कार्य तेजी से जारी है। इसी तरह मंडी आदमपुर, आदमपुर गांव व जवाहर नगर में सीवरेज लाईन एवं ट्रीटमेंट प्लांट के 95 करोड़ रूपए के कार्य की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं अपै्रल माह में टैंडर लगते ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। आदमपुर गांव में 6 लाख की लागत से गौशाला शैड, 3 लाख की लागत से कबीर चौपाल गेट निर्माण, 5 लाख की लागत से धानक चौपाल में कमरा, 7 लाख की लागत से एस.सी. चौपाल में हॉल का निर्माण हो चुका है। इसी तरह आदमपुर गांव में साढ़े 4 लाख रूपए की लागत से सौर ऊर्जा की लाईटें लगेंगी, आदमपुर मंडी में करीब 5 लाख की लागत से नई स्ट्रीट लाईटें लग चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने रामदेव मंदिर निर्माण का उद्घाटन भी किया तथा आदमपुर मंडी में डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए टैंकरों को हरी झंडी दीखाई।

उन्होंने बताया कि सीसवाल में 9 करोड़ की लागत से सीवरेज लाईन बिछाने तथा 83 लाख की लागत से पीने के पानी की पाईप लाईन बिछाने का कार्य शुरू होने जा रहा है, सीसवाल में ही 4135000 की लागत से हनुमान मंदिर से मेन चौक, बस स्टैंड पीपलवाला चौक तक रोड़ का निर्माण पूरा हो चुका है, इसके अलावा गांव में खाल, गली, चौपाल आदि के अनेक कार्य प्रगती पर हैं, ढाणी सीसवाल में 5 लाख की लागत से बावरिया धर्मशाला में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, काबरेल में 4 लाख की लागत से नायक चौपाल की चारदिवारी पूरी हो चुकी है तथा गांव में अन्य बहुत से कार्य प्रगती पर हैं, सलेमगढ़ में 4 लाख की लागत से कुम्हार धर्मशाला में निर्माण हो चुका है तथा सड़क, खाल व बिजली के गांव में काम जारी हैं। उन्होंने बताया कि बीड़ हिसार के पांचों गांवों को मालिकाना हक के लिए सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है और यहां पर ड्रोन से सर्वे भी हो चुका है। जल्द से जल्द मालिकाना हक को लेकर औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी और पांचों गावों के ग्रामीणों को सदा-सदा के लिए मालिकाना हक मिल जाएगा।
इस दौरान रणधीर पनिहार, जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, राजाराम खिचड़, बलदेव खोखर, गुलजार काहलो, मुनीष ऐलावादी, विक्रांत बिश्नोई, नरेश जांगड़ा, घनश्याम शर्मा, पवन जैन, सुकरम तेलनवाली, सतेन्द्र भांभू, कृष्ण सेठी सरपंच, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
About The Author














