हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा बच्चो को तलाशी के लिए एक महीने के आपरेशन स्माइल अभियान की शुरुआत की है। पुलिस अधीक्षक हिसार लोकेंद्र सिंह, आईपीएस ने बताया कि हिसार पुलिस अप्रैल महीने में गुमशुदा बच्चो को तलाशी के लिए एक महीने का आपरेशन स्माइल अभियान चलाएगी। इसके लिए हिसार पुलिस के मिसिंग स्टाफ सहित प्रत्येक थाना से तलाशी टीमों का गठन किया गया है। जो बच्चों के साथ साथ गुमशुदा महिलाओं और व्यक्तियो की भी तलाश करेगी। हर एक तलाशी टीम में महिलाओं और बच्चों से पूछताछ करने के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। आपरेशन स्माइल अभियान में तैनात की गई पुलिस टीमों के कार्य की भी उच्च अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑपरेशन स्माइल के माध्यम से पुलिस का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी के बारे में जागरूकता और नागरिकों को मानव तस्करी के बारे में किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर उसकी रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जिले के मानव तस्करी विरोधी इकाइयों, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, डब्ल्यूसीडी/डीसीपीयू विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन स्टॉप सेंटर टीम (जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण), बाल कल्याण समितियां (सीडब्ल्यूसी) आदि विभागो की भी सहायता ली जाएगी। यह अभियान कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चो के बचाव और उनके पुनर्वास के लिए भी है। हिसार पुलिस नागरिकों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि वे मानव तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना बिना किसी देरी के नजदीकी पुलिस स्टेशन और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 88140- 58100, 88140- 57100, 88140- 11591 और 01662- 237150 पर दे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
About The Author














