श्री श्याम मंदिर सैक्टर 16-17 मे शनिवार को शुक्ल एकादशी एवं रविवार को साप्ताहिक संकीर्तण का आयोजन किया गया । निशा दीदी एवं उनकी भजन मंडली द्वारा भजनो ने श्रोता श्रदालुओ को मंत्रमुग्ध कर दिया । दीना नाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे स…. आज श्याम सपनो मे आयो….. खाटू की धूल मुझे प्यारी लगे मीठे भजनो से भक्तो को झुमने पर मजबुर कर दिया । सध्यां आरती पश्चात भक्तो मे प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर मंडल समिति के सदस्यगण मौजूद रहे ।
About The Author














