हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सड़कों को चौड़ा और मजबूत करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) स्कीम के तहत राज्य की 11 सड़कों और 11 पुलों को चौड़ा और मजबूतीकरण करने की मंजूरी मिल गई है जिन पर करीब 725 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इनके अलावा हिसार जिला के सूरेवाला मोड़ से लेकर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर तक की सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा जिस पर करीब 150 करोड़ खर्च होंगे।

डिप्टी सीएम, जिनके पास हरियाणा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि वे हाल ही में केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे और हरियाणा से संबंधित विभिन्न सड़कों के प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द स्वीकृत करने और राशि जारी करने का अनुरोध किया था, जिस पर नितिन गडकरी ने सकारात्मक कदम उठाते हुए उनकी डिमांड के अनुसार कई सड़कों को चौड़ा करने और मजबूती करने को मंजूरी दी है।
इन सड़कों को मिली मंजूरी
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पानीपत-सफीदों-जींद रोड पर पानीपत से सफीदों तक रोड को फोरलेन किया जाएगा और सफीदों से जींद तक 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस 65 किलोमीटर की लम्बाई के रोड पर लगभग 184.44 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इसके अलावा, जींद जिला में उचाना से लितानी तक 17.83 किलोमीटर लम्बाई के रोड को सात मीटर तक चौड़ा करने और मजबूत करने पर 43.71 करोड़ रूपये खर्च होंगे।

हांसी-तोशाम रोड को हिसार जिला की सीमा तक
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हांसी-तोशाम रोड को हिसार जिला की सीमा तक फोरलेन किया जाएगा, इस रोड पर स्थित तीन पुलों को भी चौड़ा और मजबूत किये जाने की मंजूरी मिली है, इन पर 60 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। कालांवाली-डबवाली रोड का चौड़ा और मजबूतीकरण 25.64 करोड़ से और वाया देसूजोधा रोड का 34.11 करोड़ से होगा। इसी प्रकार, दादरी-बौंद रोड तथा दादरी-चिड़िया गांव तक के रोड को क्रमश: 73.71 करोड़ व 62.30 करोड़ रूपये खर्च करके चौड़ा और मजबूत किया जाएगा।
करनाल-काछवा-सांबली-कौल रोड
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि करनाल-काछवा-सांबली-कौल रोड तथा इस पर दो पुलों को भी चौड़ा और मजबूत किया जाएगा, जिन पर 27.43 करोड़ रूपए की लागत आएगी। उन्होंने आगे बताया कि करनाल जिला के असंध-कैथल रोड और इस पर दो पुलों का चौड़ाकरण और मजबूतीकरण किए जाने को मंजूरी दी गई है जिन पर 33.82 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इसी प्रकार, असंध-सिरसल रोड और इस पर चार पुलों का मजबूतीकरण होगा तथा चौड़ा किया जाएगा जिस पर कुल 49.90 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि कैथल जिला में कैथल-पटियाला स्टेट हाईवे को फोरलेन किया जाएगा और चौड़ा किया जाएगा जिस पर 129.40 करोड़ रूपये खर्च होंगे।

हिसार जिला के सूरेवाला मोड़ से वाया टोहाना होते हुए पंजाब बॉर्डर तक
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह भी जानकारी दी कि हिसार जिला के सूरेवाला मोड़ से वाया टोहाना होते हुए पंजाब-हरियाणा बॉर्डर तक सड़क को उपलब्धता के आधार पर 10 मीटर चौड़ा (टू-लेन) किया जाएगा, इसके साथ-साथ पेवड-शोल्डर भी बनाया जाएगा। इस काम पर कुल 149.63 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इस सड़क के चौड़ा होने से पंजाब की तरफ अपने रिश्तेदारियों में आने-जाने वाले प्रदेश के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी देश एवं प्रदेश की तरक्की का रास्ता सड़कों से होकर गुजरता है, इसलिए भविष्य में भी जरूरत के अनुसार सड़कों को चौड़ा और मजबूत किया जाता रहेगा। नई सड़कें भी बनाई जा रही हैं।
About The Author














