हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने मंगलवार को तोशाम पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने पुलिस स्टेशन की आर्मरी और रिकॉर्ड रूम को भी चेक किया. सीएम ने पुलिस स्टेशन में स्वच्छता की तारीफ की. अच्छी सफाई व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री ने एसएचओ सुखबीर सिंह को प्रोत्साहित किया.

इसके बाद थाने में स्ट्रांग रूम और पुलिस कर्मचारियों के खाने का मैस का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि पुलिस थानों में आने वाले हर फरियादी की सुनें और उसकी शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करे ।

इस तरह मुख्यमंत्री को पहुंचा देखकर वहां तैनात कर्मचारी हड़बड़ा गए। क्योंकि थाने के अधिकांश पुलिस कर्मचारियों की वीआईपी डयूटी तो सीएम खेमे के साथ ही लगी थी। जबकि थाने में कुछ चुनिंदा लोग ही मौजूद थे। हालांकि मुख्यमंत्री के संभावित दौरा वाले इलाकों के सरकारी संस्थानों में पहले से ही व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के जिला प्रशासन आदेश दे चुका था। यह भी अंदेशा था कि सीएम किसी भी सरकारी संस्थान में अचानक पहुंचकर निरीक्षण कर सकते हैं।
About The Author














