हरियाणा में जींद के भम्बेवा गांव के युवक की गोली मारकर हत्या करने की वारदात के दो आरोपी युवकों को जींद पुलिस ने वीरवार देर रात जींद में बीड़ बड़ा वन के पास मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। इनमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार भम्बेवा गांव में एक युवक की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग किया चाकू बरामद जानिए पूरा मामला

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू की थी। हमलावरों की तलाश में लगी पुलिस को सूचना मिली की दो हमलावर सोनीपत जिले के निजामपुर गांव का साहिल और जींद के लुदाना गांव का आशीष जींद में पुराना हांसी रोड पर बीड़ बड़ा वन के पास हैं। इस सूचना के बाद जींद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों को घेरा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी । जींद में सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ । एसपी सुमित कुमार एक्शन मोड में, बदमाशों पर कार्यवाई शुरू। आज ही कहा था अपराध छोड़ दो या जींद छोड़ दो। गांव भमभेवा मर्डर के मुख्य आरोपी , मुठभेड़ के बाद किए काबू , बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग , जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को लगी गोली।
ठेकेदार के बेटे का अपहरण में चौथा आरोपी गिरफ्तार जानिए क्या है पूरा मामला

साहिल नाम के बदमाश को लगी गोली। साहिल गांव निजामपुर जिला सोनीपत का रहने वाला। दूसरा आरोपी आशीष वासी लुदाना जींद का रहने वाला है। आपसी झगड़े में गांव में चली थी गोली। बदमाशों से पुलिस ने दो हथियार भी बरामद किए। पुलिस जांच में जुटी। आपको बता दे की जींद के भांभेवा गांव में राहुल नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी।
About The Author














