हरियाणा में हिसार के उपायुक्त उत्तम सिंह ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को आदमपुर तहसील में एनडीसी व तकनीकी डाटा के कारण बंद रजिस्ट्रियों के कार्य को दोबारा शुरू करने के निर्देश दिए।

शिमला में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से हरियाणा के महिला की मौत, पुलिस जाँच में लगी
वे शुक्रवार को अपने कार्यालय में रजिस्ट्रियों के कार्य को पुनः: शुरू करने हेतु राजस्व एवं डीटीपी विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया की एनडीसी व अन्य तकनीकी खामियों जैसे की खसरा नंबर, खेवट नंबर आदि आंकड़ों का मिलान न होने के कारण आदमपुर तहसील क्षेत्र में रजिस्ट्रियों के कार्य को बंद किया गया था। जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि रजिस्ट्रियों से संबंधित दस्तावेज विभाग ने मुख्यालय स्तर पर जमा करवा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यालय स्वीकृति उपरांत रजिस्ट्रियों के कार्य को शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर आदमपुर तहसीलदार ललीता, एटीपी रूबी मौन भी उपस्थित रही।
लव इन रिलेशनशिप में रहने वाली लड़की, नौकरानी बनकर चुराए जेवरात व लाखो की नकदी जानिए पूरा मामला
About The Author














