हरियाणा में हिसार के तोशाम रोड़, लाडवा स्थित शान्ति निकेतन महाविद्यालय के बी. ए. तृतीय वर्ष के छात्र दीपक नागल व युवराज ने पटना में आयोजित ऑल इण्डिया इण्टर यूनिवर्सिटी एयर पिस्टल प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें यूनिवर्सिटी की 7वीं पोजिशन आई।

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की एयर पिस्टल की चार खिलाडिय़ों की टीम है, जिसमें से दो खिलाड़ी दीपक नागल व युवराज शान्ति निकेतन महाविद्यालय के हैं। पटना में आयोजित इस टूर्नामेन्ट में दोनों ही छात्रों का चयन देश के खेलो इण्डिया गेम्स के लिए हुआ है।

छात्र दीपक नागल व युवराज का महाविद्यालय पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुनील शर्मा, डी. पी. ई. जयपाल सिंह, स्टॉफ सदस्यों एवं सभी छात्र-छात्राओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उनकी इस शानदार सफलता पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
About The Author














