हरियाणा के हिसार में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है शहर के शिव कॉलोनी में बंद मकान में एक चोर घुस गया इसी दौरान अपने चाचा के घर हुक्का लेने गया करीब 15 वर्षीय बच्चे ने चोर को देख लिया। शोर मचाने पर मौके से चोर सामान चुरा कर भाग निकला घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है चोर करीब नगदी सहित करीब 1 लाख रुपए चुरा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग किया चाकू बरामद जानिए पूरा मामला

पुलिस को दिए बयान में सुरेश कुमार ने बताया कि वह शिव कॉलोनी में रहता है उसके दो बेटे हैं दोनों बेटों का मकान पास पास में है छोटे लडके सुनील की पत्नी अपने माईके गई हुई थी। तथा सुनील घर को ताला लगाकर वह अपनी ड्युटी पर गया हुआ था। दोपहर के समय वह अपने बड़े बेटे के मकान में था इस दौरान वह अपने पोते से हुक्का लाने के लिए बोलता है उसका पोता अपने चाचा सुशील के घर पर गया।
अनैतिक कार्य करने व हुदगबाजी करते हुए कैफे संचालक सहित 8 लड़कों व महिला को क्या गिरफ्तार
इस दौरान उसने देखा कि घर में कोई व्यक्ति था। उसका पोता डर के मारे चोर-चोर कह कर चलाने लगा और वह उसके पास आकर बताया कि चाचा सुशील के घर में कोई अनजान व्यक्ति घुसा हुआ है। इसके बाद वह उस मकान में पहुंचे तो चोर दीवार फांद कर भागने लगा करीब 100 मीटर दूर खड़े एक बाइक सवार उस चोर को अपने साथ बाइक पर बिठा कर ले गया। चोर का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन चोर भाग निकले।

शिकायतकर्ता ने बताया कि चोर के भागने के बाद फिर हमने सुनील का घर संभाला तो सुनील की अलमारी का सामान बिखरा हुआ था सुनील को फोन करके बुलाया। तो सुनील ने आकर देखा कि अलमारी से 20,000 रु चोरी हो चुके थे वही सोने के कानों के टोपस, बाली व कोका जो सभी लगभग 1 तोला के थे वो अलमारी में नही मिले। सुरेश कुमार की शिकायत पर सूर्य नगर चौकी मैं अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जागरण में मारी छुरी, लड़के की मौत, पुलिस जांच में जुटी
About The Author














