हिसार- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने अपराधियों द्वारा आत्माराम सैनी की हत्या करने पर गहरा

दुःख प्रकट करते हुए अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। बजरंग गर्ग ने अपने साथियों सहित सरकारी सिविल हॉस्पिटल में पहुंचकर आत्माराम सैनी के परिवार जनों से मिले। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से अपराधियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाए अगर सरकार ने पीड़ित परिवार की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो हिसार वासी व व्यापारी सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेंगे। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है। हिसार जिले के साथ- साथ हरियाणा में हर रोज हत्या, फिरौती, लूटपाट, चोरियों की वारदातें हो रही है। यहां तक कि इस राज्य में बहन बेटियां तक सुरक्षित नहीं है।इस अवसर पर रामनिवास राड़ा, पार्षद अमित ग्रोवर, अजय सैनी, शिवकुमार सैनी, सुरेंद्र सोनी, राजेंद्र बंसल, सुबे सिंह पहलवान, जगजीत सिंह, बिल्लू माय्यड़ आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
About The Author














