उपायुक्त ने भूमि की खरीद प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों की ली बैठक उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिले की विभिन्न परियोजनाओं के दृष्टिगत ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार भूमि की खरीद करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
Also Read :- भारत मौसम का हाई अलर्ट, अगले 3 दिनों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिस व ओलावृष्टि भी

वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कांफ्रेंस सभागार में वीसी के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बैठक में लेआउट प्लान, सिजरा प्लान एवं खरीद संबंधित दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताया।
Also Read :- प्रिंसिपल और टीचर के बीच विवाद, प्रिंसिपल ने दी एफआईआर की धमकी,गेस्ट टीचर बेहोश होकर गिरी

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भू-मालिकों से भूमि खरीद संबंधी प्रक्रिया को क्लैकट रेट के अनुसार पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में एसडीएम हिसार जयवीर यादव, एसडीएम नारनौंद विकास यादव, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी सहित राजस्व विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
Also Read :- फरीदाबाद के नगर निगम का क्लर्क 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, मामला दर्ज
About The Author














