हरियाणा के हिसार में एक निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उकलाना के कृष्णा गुरुकुल स्कूल की बस नेशनल हाईवे 52 पर बरवाला से उकलाना जाते समय यह हादसा हो गया था।
Also Read :- प्रिंसिपल और टीचर के बीच विवाद, प्रिंसिपल ने दी एफआईआर की धमकी,गेस्ट टीचर बेहोश होकर गिरी

बस जब कलर भैणी के पास पहुंची ट्रक से टकरा गई। जिससे बच्चों को चोटे लग गई। चोटिल सभी बच्चों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है दुर्घटनाग्रस्त के बाद क्रेन की सहायता से सीधा किया जा रहा है।
Also Read :- भारत मौसम का हाई अलर्ट, अगले 3 दिनों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिस व ओलावृष्टि भी

स्कूल बस में बच्चों सहित 40 विधार्थी के साथ स्कूल स्टाफ मौजूद था
Also Read :- हिसार के डीसी ने जमीन खरीद हेतु अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
About The Author














