उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 5 से 7 मई तक स्थानीय महाबीर स्टेडियम में हरियाणा गौरव मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में हरियाणा एवं पंजाब के प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सूत्रों की माने तो हिसार के हरियाणा गौरव मेले में हरियाणा की जानी-मानी कलाकार सपना चौधरी, पंजाब के मीका सिंह सहित अन्य जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
Also Read :- धन्ना भगत जयंती समारोह की तैयारियां जोरो पर, निकाय मंत्री ने ली बैठक

मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रचार सलाहकार तरूण भंडारी, नगराधीश राजेश खोथ, पंजाबी सिंगर कप्तान लाडी, पीटीसी चैनल से हरिश भट्टï, सतीश वाष्र्णेय, अरविंद आदि उपस्थित थे। उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री के प्रचार सलाहकार ने मेले की तैयारियों को लेकर किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा गौरव मेला ऐतिहासिक होगा और मेले के आयोजन को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में राज्य सरकार की जन कल्याणाकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की आम नागरिकों को जानकारी देने के लिए अनेक स्टालें एवं प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी।
Also Read :- 24 अप्रैल हिसार आएगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, दीक्षांत समारोह में होगी मुख्यातिथि

मेले में दर्शकों के लिए फूड स्टालों का भी प्रबंध किया जाएगा। मेले में नागरिकों की सुविधा के लिए एलईडी स्क्रीन की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि मेले में प्रवेश हेतु पांच प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, जिनमें दो छोटे तथा तीन बड़े प्रवेश द्वार होंगे तथा वीवीआईपी एवं वीआईपी के लिए भी प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। मेले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ अनेक मंत्री, सांसद, विधायक एवं जन प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि मेले में बिजली, पेयजल, बैरिकेट्स तथा आम नागरिकों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। मेले में बच्चों के लिए स्टाले एवं झूले का भी समुचित प्रबंधन किया जाएगा।
Also Read :- गरीब परिवारों को इस मेले स्वयं का रोजगार के अवसर मिलेंगे, आप जरुर जाये मेले में
About The Author














