हरियाणा के हिसार में दिल्ली पुलिस ड्राइवर की भर्ती में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। सूर्य नगर निवासी कृष्ण के बेटे ने दिल्ली पुलिस ड्राइवर की परीक्षा दे रखी थी। कृष्ण के रिश्तेदार ने उसे 12 लाख में उसके बेटे को लगवाने का विश्वास दिया और रूपए लेकर फरार हो गया। इस मामले में पीड़ित कृष्ण ने पुलिस को अपने रिश्तेदार नरेश के खिलाफ शिकायत दी है।

12 लाख दिए बेटे को नौकरी लगाने के लिए
शिकायत में सूर्य नगर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह हिसार में प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है। उसके दादरी के रिश्तेदार नरेश दीवाली से लेकर 9 मार्च 2023 तक उसके मकान में किराए पर रहते थे। मेरे बेटे ने दिल्ली पुलिस ड्राइवर में टैस्ट दे रखा था। इस दौरान उसके रिश्तेदार नरेश ने कहा कि उसकी दिल्ली में बहुत जानकारी है इसलिए लडके की 12 लाख रूपये में नौकरी लगवा देगा।
Also Read :- एसटीएफ रोहतक ने फरार 5 हजार ईनामी बदमाश को किया काबू
रिश्तेदार फरार हुआ पैसे लेकर
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रिश्तेदार नरेश की बातों पर विश्वास करके उसको 8,50,000 रूपये की ऑनलाईन ट्रांजक्शन द्वारा तथा 3,50,000 रूपये नकद दे दिए। इसके बाद वह 9 मार्च 2023 को शाम 4 बजे के बाद लापता हो गया। अब उसके तीनों फोन नंबर बंद आ रहे है।एचटीएम थाना पुलिस ने इस मामले में नरेश के खिलाफ धारा 406,420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
About The Author














