हरियाणा के हिसार में रात को मर्डर हो गया। मरने वाले का नाम योगेश उर्फ सोनू कामरा निवासी राजीव नगर का रहने वाला था योगेश लगभग 8 साल से हिसार की राजीव नगर स्थित श्री योग भगवान कृष्ण कपिला गौशाला मैं चौकीदारी का काम करता था

गौशाला इंचार्ज अनिल कुंडू रोजाना की तरह गौशाला में पहुंचे तो उन्होंने देखा की गौशाला के गेट का दरवाजा अंदर से बंद है गौशाला का जेट जाली नुमा था उसके अंदर से उसने देखा कि अंदर मृत व्यक्ति पड़ा हुआ है और उसके साथ एक कुल्हाड़ी पड़ी हुई है जो कि खून में लथपथ है इसकी सूचना उन्होंने आसपास के लोगों को दी वार्ड के पार्षद भूप सिंह रोहिल्ला व भाजपा नेता भीमसेन मक्कड़ को पूरी जानकारी के बारे में बताया।

भाजपा नेता व पार्षद को लेकर अनिल कुंडू 12 क्वार्टर रोड चौकी में पहुंचे व पुलिस की को सारी जानकारी दी। उसी समय पुलिस गौशाला पहुंची और दीवार फांद कर गेट को खोला पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति खून में लथपथ वहां पर गिरा हुआ है उसके साथ एक कुल्हाड़ी भी पड़ी हुई है ।

मिली जानकारी के अनुसार योगेश उर्फ सोनू कामरा पुत्र राजकुमार कमरा वाशी राजीव नगर को करीब 10 साल पहले पैरालाइज हो गया था इसके बाद उन्होंने गौशाला में चौकीदार की नौकरी ज्वाइन की थी। योगेश कामरा के साथ दो लड़के और काम करते है जो एक जींद का और एक हिसार का रहने वाला है । फ़िलहाल दोनों फरार बताए जा रहे हैं । इनमें से एक लड़के के भाई को बुलाकर पुलिस पूछताछ कर रही है मर्डर करने वाले इतने शातिर है सीसीटीवी कैमरों की डायरेक्शन को भी चेंज कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है ।
About The Author














