ओशो सिद्धार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में आज सुबह ओशोधारा मैत्री संघ हिसार ने अपने नये केंद्र कौशिक नगर, मिर्जापुर रोड नजदीक एमजी क्लब पर ध्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सुबह के सत्र में बोलते हुए ओशोधारा, हरियाणा के संयोजक आचार्य सुभाष ने बताया कि सुप्रभात ध्यान नियमित करते रहने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर से स्वस्थ रहता है। सत्र में 70 से अधिक मित्रों ने हिस्सा लिया। ध्यान के बाद टीम सद्गुरु हिसार के सदस्यों के साथ बातचीत में आचार्य सुभाष ने ओशो सिद्धार्थ फाउंडेशन के कार्यक्रमों और उद्देश्यों का विस्तार से वर्णन किया और बताया कि ओशोधारा पूरे हिसार में शीघ्र ही कई और ध्यान केंद्र खोलने जा रही है।

इन केंद्रों का उद्देश्य सभी को ध्यान से जोड़ना है, ताकि कोई ध्यान से वंचित न रहे। यह जानकारी ओशोधारा मैत्री संघ हिसार के मीडिया प्रभारी धर्मवीर बैंदा ने दी।
About The Author














