VIN : हरियाणा के हिसार में ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा के बैनर तले जिले के 9 ब्लॉक के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के जिला प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि जिलों में सरपंचों से हाजरी लगवाकर बेगार की तरफ धकेलने के प्रयायों पर रोक लगाई जाए। कर्मचारियों के ईएसआई कार्ड जारी करवाये जाएं तथा ईपीएफ के कार्य को अपडेट करवाया जाए,कर्मचारी की साधारण मृत्यु पर मिलने वाले 2 लाख मुआवजा राशि परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन देने आए है।
Also Read :- मंत्री संदीप सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर जन संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

कर्मचारियों ने कहा कि अगर जल्द मांगे पूरी नही होती तो आगामी समय में कर्मचारी आंदोलन का रूख अपनाएंगे। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारियों के खाते से हर माह ईपीएफ का अंश काटा जा रहा है। लेकिन पीएफ बोर्ड में कई-कई महीने लेट जमा होता है। ईपीएफ व ईएसआई का कार्य किसी प्राईवेट कम्पनी से करवाने की बजाए बीडीपीओ कार्यालय के माध्यम से करवाया जाए।
Also Read :- राष्ट्रपति ने कृषि वैज्ञानिकों से किया आह्वान, कृषि के समक्ष कई चुनौतियां
जिला प्रधान ने कहा कि सरपंचों / पंचायतों द्वारा अपने चहेते व्यक्तियों को लगाने के लिए पंचायत चुनाव में वोट न देने वाले सफाई कर्मियों का निशाना बनाया जा रहा है उनके वेतन कटवाने और रूकवाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं। इसलिए हम मांग करते हैं कि जब हाजरी लगाने के सवाल पर कोई बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था ना हो तब तक कम से कम 18 अक्टूबर 2018 वाले आदेश की ही पालना करवाना सुनिश्चित करें।

जिला प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को 12 जनवरी 2023 के अनुसार प्रत्येक माह की 7 तारिख तक ग्रामीण सफाई कर्मियों के मानदेय का भुगतान करने का आदेश है। लेकिन आज 24 अप्रैल तक भी मानदेय का भुगतान नहीं हुआ। बीडीपीओ/डीडीपीओ से इस बारे बात की तो उन्होने कहा कि हमारे पास बजट नहीं है। समय पर वेतन ना मिलने पर कर्मचारियों के सामने समस्या आ रही है। उन्होने कहा कि अगर सरकार जल्द ही मांगों को पूरा नही करती तो आगामी रणनीति बनाकर प्रदेशस्तरीय आंदोलन करें।
Also Read :-हिसार-तोशाम सडक़ दुरुस्त होने की आस, खस्ता हाल सडक़ से 21 गांवों लोग परेशान
About The Author














