हरियाणा में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार को हिसार मंडल पुलिस ने संगीन अपराधों में शामिल नामी गैंगस्टर्स एवं अपराधियों सहित नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी। इसके लिए एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देश पर 1000 पुलिस कर्मियों की 160 टीमों का गठन हुआ था, जिन्होंने 163 से अधिक ठिकानों पर छापामार 22 अपराधी पकड़कर 25 मुकदमे दर्ज किए। इनमें लूट, डकैती, अवैध असलहा व नशा तस्करी के आरोपी हैं। सर्चिंग के दौरान 166 कारतूस, 10 मैग्जीन सहित 5 अवैध पिस्तौल बरामद की हैं।

बता दें कि सुबह साढ़े 4 बजे विशेष अभियान चलाया था। इससे अपराधियों को संभलने का मौका नहीं मिला था। हांसी में मे गैंगस्टर्स विनोद उर्फ काना, अजीत पहलवान थुराना दलजीत सिसाय, जितेन्द्र जोगी गैंग व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर 200 पुलिस कर्मचारियों की 24 टीमों ने रेड की थी। हिसार में 40, सिरसा में 24, फतेहाबाद में 70 व स जींद में 50 ठिकानों पर छापा मारा था । एडीजीपी ने कहा कि अपराध व अपराधी पर अंकुश लगाने सहित गैंगस्टर्स का नेटवर्क तोड़ने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।
About The Author














