देश में कोरोना की चौथी लहर चल रही है हरियाणा के हिसार में कोरोना के आज 14 नए केस आए हैं। और एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है। मरने वाला वृद्ध था जिसकी उम्र 80 वर्ष थी, जो कि बालसमंद क्षेत्र का रहने वाला था। वृद्ध को 22 अप्रैल को हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उसने उसी दिन ही दम तोड़ दिया। इससे एक हप्ते पहले मेदांता में 30 साल के युवक की मौत हुई थी। कोरोना की चौथी लहर में अब तक मरने वालो की संख्या 3 हो गई ।

हिसार में बुधवार को नए केस 14 आए हैं। हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले दो दिनों से केसों में कमी आई है। बीते दिन मंगलवार को 20 केस आए थे। वहीं, सोमवार को कोरोना के 52 केस थे। हिसार में कोरोना की चौथी लहर में अब तक कुल 576 केस पॉजिटिव आए थे। इसमें से 106 केस पॉजिटिव हैं। जबकि 194 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आनी शेष है। रिकवरी रेट 97.99 है।
सोमवार को आए थे 52 केस
हिसार में बीते दिन सोमवार को कोरोना के 52 केस आए थे। इसके बाद कोरोना केसों में एकदम से कमी आई है। चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के 12 लोगों का स्टाफ भी शामिल है। इसमें कार्यकारी अभियंता, SDO, स्टूडेंट्स और अन्य शामिल है। इतना ही नहीं, एक ट्रेनी IAS अफसर भी संक्रमित मिले हैं।
About The Author














