हरियाणा के हिसार की जिला अदालत ने नशा तस्करी के मामले में सिरसा के रघुआना वासी अमरजीत और जोधपुर वासी जवरीलाल को 15—15 साल की सजा सुनाई है। एडीएजे अमित सहरावत ने प्रत्येक दोषी को 2 लाख 10 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।
अदालत में चले अभियोग के अनुसार आजाद नगर थाना में 13 मई 2022 को केस दर्ज हुआ था। पुलिस को सूचना मिली की गांव रघुआना सिरसा निवासी अमरजीत व जहवारी लाल नशे का कारोबार करतें है, जो ट्रक में काफी मात्रा में डोडा-पोस्त भरकर राजगढ से पंजाब की और जांएगे। पुलिस ने सूचना के आधार पर हिसार-गंगवा हाइवे बाईपास पुल के पास आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। उसी दौरान राजगढ रोड की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक को रूकवाकर पुलिस चालक अमरजीत को काबू किया था। ट्रक की तलाशी लिए जाने पर प्लास्टिक के सफेद रंग के 55 कट्टे कचरा डोडा पोस्त के बरामद हुए। जिनका वजन 525 किलोग्राम 500 पाया गया। इस मामले में आरोपी जवरी लाल भी पकड़ा गया था।
फिल्मी स्टाईल में करता था नशा तस्करी
फ़िल्म पुष्पा में ट्रक के अंदर पार्टिशियन करके चंदन की तस्करी की तरह ही दोनो दोषी नशे का कारोबार चला रखा था। तस्करों ने बाकायदा ट्रक के टैंकर में एक लॉकर बना रखा था, जिसमें वो नशीला पदार्थ रखते थे. इनकी तस्करी का तरीका बढ़िया चल रहा था, लेकिन हिसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दोषी अमरजीत व जहवारी लाल को 525 किलोग्राम 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त के साथ काबू किया था
About The Author














