श्री श्याम मंदिर सैक्टर 16-17 मे शुक्ल एकादशी पर संकिर्तन का आयोजन किया गया । गायक कलाकारो ने भजनो के माध्यम से बाबा श्रीश्याम की महिमा का गुणगान किया । बाबा को रिझाते भजनो पर श्याम भक्त झुमने लगे । इस अवसर पर भोग का प्रसाद वितरित किया गया । बाबा श्री श्याम का फूलो से भव्य श्रंगार किया गया एवम मंदिर परिसर को भी सुन्दर लाइटिंग के साथ सजाया गया ।

श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम मंदिर मे गत वर्ष 6 मई को बाबा की प्रतिमा स्थापित की गई थी । 3 मई को गणेश परिवार, शिव परिवार एवं दुर्गा माता तीनो भगवानो की मुर्ति स्थापना की जाएगी । इसके लिए 30 अप्रैल से मंदिर मे अनुष्ठान चल रहे है । 6 मई को मंदिर स्थापना का एक वर्ष पुर्ण होने पर धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया जाया जाएगा ।

शुक्ल एकादशी पर श्याम मंदिर सैक्टर 16-17 मे बाबा का गुणगान
About The Author














