नई दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस सप्ताह तूफान मोचा के दस्तक देने की आशंका जाहिर की है। बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी में बने इस चक्रवात में 9 मई तक मजबूती आ सकती है।

विभाग के अनुसार, अगले चार- पांच दिनों तक राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी और उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों समेत देश के कई हिस्सों में बारिश एवं ओले गिर सकते हैं। रविवार को दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हुई। इसके अलावा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में ओले पड़ने एवं दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भी अगले पांच दिनों तक बारिश होगी
अरब सागर पर बनेगा प्रति चक्रवात, 13 मई से बढ़ेगी गर्मी
हिसार : आने वाले दिनों में अरब सागर पर प्रति चक्रवात बनने से 13 मई से दोबारा गर्मी अपना असर दिखाएगी। इस कारण दिन का तापमान 45 डिग्री पार करने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से चरखी दादरी, झज्जर, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, एनसीआर व दिल्ली में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 33 से 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक दर्ज किया गया।
About The Author














