हरियाणा के हिसार के मिल गेट रोड का निर्माण करने की मांग को लेकर चल रहे धरना व अनशन पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने पहुंचकर दोनों धरनों को अपना समर्थन दिया और उसके उपरांत व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग मेल गेट निर्माण ना होने के विरोध में अनशन पर तबीयत खराब होने पर जितेंद्र श्योराण से मिलने नागरिक हॉस्पिटल में पहुंचे और उनका हालचाल जाना। धरने पर बैठे नगरिकों को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि बड़े शर्म से कहना पड़ रहा है कि जनता द्वारा बार-बार कहने के बावजूद भी मिल गेट की रोड सरकार द्वारा नहीं बनाई गई है जबकि मिल गेट रोड पर बड़ी सब्जी मंडी बनी हुई है।

जहां पर हर रोज हजारों लोग सब्जी व फल लेने आते हैं और मिल गेट रोड पर करियाणा, जरनल गुड्स व आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं की बड़ी मार्केट बन चुकी है। जहां पर हर रोज गांव व कस्बों से हजारों छोटे-छोटे व्यापारी समान खरीदने आते हैं और मिल गेट एरिया में आज हजारों परिवार रह रहे हैं जिसमें हिसार व बरवाला दो विधानसभा क्षेत्र लगते हैं जबकि मिल गेट रोड एरिया से सरकार को करोड़ों रुपए का टैक्स व मार्केट फीस मिलती है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा कई सालों से बार-बार सड़क बनाने की घोषणा करने के बावजूद भी अभी तक मिल गेट रोड की सड़क ना बनने से व्यापारी व आम जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है जबकि सरकार इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ाने की बात कर रही है मगर सरकार मिल गेट की सड़क तक तो 8 साल में बना नहीं सकी।

यह सरकार सिर्फ झूठी घोषणाओं की सरकार है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकारी अधिकारियों से बातचीत करने पर कहा कि सरकार ने रोड़ बनाने की फाइनेंशली मंजूरी नहीं दी है जबकि सरकार से फाइनेंशली मंजूरी आने वाली है मंजूरी आते ही सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा । बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से सड़क बनाने के लिए फाइनेंशली मंजूरी देनी चाहिए ताकि मिल गेट रोड पर हर रोज आने-जाने वाले हजारों लोगों को परेशानी से राहत मिल सके अगर सरकार ने तुरंत प्रभाव से मिल गेट रोड का निर्माण शुरू नहीं करवाया तो हिसार जिले के व्यापारी व आम जनता मिलकर सड़कें जाम करने पर मजबूर होगी।

इस मौके पर बरवाला के पूर्व प्रत्याशी भूपेंद्र गंगवा, मिल गेट संघर्ष समिति के संयोजक सुनील शर्मा, पार्षद जय प्रकाश व मनोहर लाल, सुबे सिंह पहलवान,बबलू यादव, सोनू लंकेश, बलराज कामरेड, सुरेश शर्मा, शीलू पण्डित, हरिओम जांगड़ा, सुरत सिंह, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रोहित राडा, अनिल कुंडू, ओम प्रकाश बजाज, मनिंदर सिंह, सुमन श्योराण, बिमला श्योराण, सुनीता देवी, जय भगवान, रविन्द्र पानू, पंकज शर्मा, पृथ्वी सिंह, सुरेंद्र सोनी, सुरेश पंघाल, व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि भारी में संख्या में मौजूद थे।
About The Author














