सीआईए हिसार पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे कालवास रोङ टी प्वाइंट, गाँव मुकलान से एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित कही किया है। एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान नेशनल हाईवे कालवास रोङ टी प्वाइंट, गाँव मुकलान मोजूद थी कि एक युवक गाँव मुकलान की तरफ से आता दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देख अचानक वापिस भागने लगा। जिसे शक के आधार पर काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांव मुकलान निवासी सुमित बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर सुमित कुमार के पास से एक अवैध पिस्तौल .32 बोर बरामद हुआ।

बरामद अवैध पिस्तौल बारे में पूछताछ करने पर आरोपी सुमित ने बताया कि उसने यह अवैध पिस्तौल हिसार निवासी एक युवक से 30 हजार रुपए में खरीदा था। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी जांच जारी है।
About The Author














