दि यूनिटी ऑफ इंडिया एनजीओ एवं फ्री बुक नेटवर्क संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सातरोड़ खास में स्थापित की गई लाइब्रेरी का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के हिसार के कोषाध्यक्ष तरुण जैन ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक रिटायर्ड प्रिंसिपल महावीर सिंह सैनी ने की। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रवीण, सह अध्यक्ष डॉ. सुमित सैनी, मुख्य सचिव अभिषेक, सचिव अनिकेत शर्मा, सह सचिव सोनू, कोषाध्यक्ष डॉ. संत, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप व संरक्षक पवन जाखड़ सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह के दौरान आयोजकों ने तरुण जैन को पगड़ी व माला पहनकार सम्मानित भी किया।

लाइब्रेरी उद्घाटन समारोह के दौरान भाजपा कोषाध्यक्ष तरुण जैन ने कहा कि दि यूनिटी ऑफ इंडिया एनजीओ ने सातरोड़ खास में लाइब्रेरी की स्थापना करके अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चों को पुस्तक पढऩे की आदत डालना सार्थक कदम कहा जा सकता है। इस लाइब्रेरी का सातरोड़ खास व आसपास के बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि दि यूनिटी ऑफ इंडिया संस्था वास्तव में सामाजिक सरोकारों पर गंभीरता से कार्य करते हुए दूसरी सामाजिक संस्थाओं के सामने आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।

लाइब्रेरी उद्घाटन समारोह के साथ ही भविष्य में समाज सेवा के कार्यों की योजना को लेकर संस्था की बैठक भी हुई। इस बैठक में उपस्थितजनों ने सृजनात्मक विचार रखे। इस दौरान इतिहासकार पंजाब सिंह, कलाकार विकास हरियाणवी, कर्मवीर, सीमा, ममता, रोशनी देवी व प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह ग्रेवाल सहित गांव के कई पूर्व सैनिक व शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस दौरान संस्था के मुख्य सचिव ने बताया कि गांव में बच्चों के लिए बुक ड्राइव चलाई जा रही और जल बचाओ व बेटी बचाओ अभियान एवं महिला सशक्तीकरण व नशा मुक्ति अभियान भी चलाए गए हैं।
About The Author














