हरियाणा के हिसार पुलिस की साइबर थाना पुलिस ने बैंक लॉकर से आभूषण और कागजात गायब करने के मामले में एक आरोपी सेक्टर 13 हिसार निवासी विशाल अग्रवाल को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 34/35/119/120b/166/167/406/409/420/468/471 के तहत अंकित अभियोग संख्या 42 दिनाक 08.02.2023 में गिरफ्तार किया गया है।

मामले के जांच अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि सेक्टर 13 हिसार निवासी चंद्रकला का तोशाम रोड स्थित बैंक में लॉकर था। चंद्रकलां का देहांत 06.05.2021 को हो गया था। चंद्रकलां के तीन बच्चे विष्णु मित्तल, शंकर मित्तल और दीपिका उर्फ राधिका है। चंद्रकला के लड़के विष्णु मित्तल और शंकर मित्तल की मौत हो चुकी है। विष्णु मित्तल के दो बच्चे कार्तिक और शाक्षी है और शंकर मित्तल अविवाहित था। चंद्रकला का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तोशाम रोड शाखा में लॉकर था। जिसमे पैसे, जेवरात और जरूरी कागजात जमा थे। जिसके बारे में चंद्रकला ने उसके पोते कार्तिक को बताया था।
दीपिका उर्फ राधिका नाते में आरोपी विशाल अग्रवाल की मामी लगती है। इन दोनो ने मिलकर फर्जी कागजात तैयार करवा दीपिका उर्फ राधिका को चंद्रकला का वारिश दर्शा बैंक का लॉकर खुलवाया और उसमे से धनराशि, आभूषण और कागजात गायब कर दिए। जिसके बारे में थाना सिविल लाइन हिसार में मुल्तान नगर, दिल्ली निवासी कार्तिक की शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया। दी गई शिकायत में कार्तिक ने दीपिका उर्फ राधिका, विशाल अग्रवाल सहित 7 लोगो पर साजबाज हो चंद्रकला के बैंक लॉकर से आभूषण, नकदी और कागजात हड़पने का आरोप लगाया है।
About The Author














