हरियाणा की हिसार पुलिस ने ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जो जमानत होने के बाद न्यायालय द्वारा निर्धारित तिथियों पर हाजिर नही हो रहे है व जिनके खिलाफ ट्रायल कोर्ट द्वारा अरेस्ट वारंट जारी हो चुके है। इस अभियान में सम्बंधित थानों व चौकियों से पुलिस टीमों के अलावा सीआईए स्टाफ, स्पेशल स्टाफ और वाहन चोरी निरोधक टीमें शामिल रही।
इस अभियान के दौरान हिसार पुलिस के सभी थानों, चौकियों, अपराध यूनिटों से पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिनमे थाना प्रभारी सहित कर्मचारी शामिल हुए। आज सुबह पुलिस टीमों ने एक साथ आरोपियों के ठिकानों तलाशी कर नियमानुसार कार्रवाई करे हुए उन्हें गिरफ्तार किया।

अभियान के दौरान हिसार पुलिस ने जिनके खिलाफ अदालत से अरेस्ट वारंट जारी था और ये अदालत में पेश नही हो रहे थे। इसलिए पुलिस ने अरेस्ट वारंटियों के खिलाफ एक स्पेशल अभियान चलाया और 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस अभियान के दौरान थाना शहर हिसार में 9, एचटीएम में 6, अर्बन एस्टेट में 4, सदर हिसार में 4, बरवाला में 2, उकलाना में 6, आदमपुर में 5, अग्रोहा में 7, सिविल लाइन और आजाद नगर में 1-1 अरेस्ट वारंटी गिरफ्तार किए गए है। इसके साथ ही हिसार पुलिस की अपराधिक यूनिटों सीआईए ने 1, स्पेशल स्टाफ ने 2, नशा निरोधक टीम ने 3 और पीओ स्टाफ ने 3 अरेस्ट वारंटी आरोपी गिरफ्तार किए है।
About The Author














