प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार तापमान में वृद्धि हुई है। ऐसी स्थिति में लू लगने की आशंका बच्चों में सबसे अधिक रहती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थियों को धूप में न बिठाया जाए

किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन खुली धूप में न हो, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, रैडक्रॉस फंड में से लू से बचाव के लिए ओआरएस पैकेट की व्यवस्था करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को गर्मी से बचाव हेतु व्यापक जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि खिडक़ी को रिफ्लेक्टर जैसे एल्युमिनियम पन्नी, पर्दे व गत्ते इत्यादि से ढक़ कर रखा जाए ताकि बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोका जा सके। इसके अतिरिक्त आमजन भी मौसम के पूर्वामन को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति संतर्क रहे, जहां तक संभव हो दिन के समय घर पर ही रहें। किसी कार्य हेतु घर से बाहर जाते समय अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढक़ कर रखें और संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें।
About The Author














